आज तक ब्यूरो
नई दिल्ली, सोमवार, 19 जनवरी 2009: आने वाले लोकसभा को देखते हुए भाजपा ने अपने 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में एक चली एक बैठक के बाद जिन नामों की घोषणा की गई, उनमें यशवंत सिंहा (हजारीबाग), कडि़या मुंडा (खूंटी), पीएन सिंह (धनबाद) और सतपाल जैन (चंडीगढ़) प्रमुख नाम शामिल हैं.
केरल से भाजपा के छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में लड़ेंगे. 28 और 29 जनवरी को इस सिलसिले में भाजपा की अगली बैठक होगी. ...