IBN7 खबर- आईएएनएस
Mon, Jan 19, नई दिल्ली। बीजेपी ने झारखंड में जसवंत सिन्हा और करिया मुंडा के अलावा रांची से रामटहल चौधरी और धनबाद से पशुपतिनाथ सिंह को टिकट दिया है। धनबाद से रीता वर्मा की प्रबल दावेदरी मानी जा रही थी। जहां से पार्टी उन्हें पिछले चार लोकसभा चुनाव लड़ा चुकी है। केंद्र में मंत्री रह चुकी वर्मा पिछला चुनाव हार गई थीं।
... चुनाव समिति के वरिष्ठ नेता सतपाल जैन को चंडीगढ से चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है। ...