नवभारत टाइम्स.कॉम
8 Oct 2008, पीटीआई, चंडीगढ़: बीजेपी ने बजरंग दल को राष्ट्रवादी संगठन बताया है और सिमी से इसकी तुलना करने पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के इंचार्ज सत्यपाल जैन ने कहा कि हम बजरंग दल पर बैन लगाने के केंद्र सरकार के किसी भी कदम का जोरदार विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा कि बजरंग दल राष्ट्रवादी नजरिये और इसी विचारधारा से काम करता है और देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर सकता है। अगर बजरंग दल पर बैन लगाने जैसा कोई कदम उठाया जाता है तो यह राष्ट्रवादी विचारधारा का अपमान होगा। जैन ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने की सिफारिश पर भी कड़ा ऐतराज जताया। ...