जागरण याहू (Jagran.Yahoo.com)
Aug 26, चंडीगढ़- पंजाब विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का स्टेटस दिए जाने के मुद्दे पर पंजाब सरकार ने अब कानूनी सलाह मांगी है। सरकार चाहती है कि चित्त भी उसका रहे और पट भी उसका। यानि वह दोनों स्थितियों में राजनीतिक फायदा उठाने के मूड में है।
... कांग्रेस शिअद-भाजपा को राजनीतिक लाभ नहीं लेने देना चाहती। कांग्रेस के कुछ नेता लगातार मुद्दे को लेकर जनता के संपर्क में हैं। चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सतपाल जैन भी इसकी पुष्टि करते हैं। उनका कहना है कि कांग्रेसी नेता पंजाब विवि के सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्टेटस के मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं और ऐसा जताया जा रहा है जैसे शिअद-भाजपा सरकार इस राह में रोड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार पीयू को वास्तव में केंद्रीय विवि का दर्जा देना चाहती तो बिना पत्र भेजे दे सकती थी।...