भास्कर न्यूज
Sunday, February 17, 2008
चंडीगढ़. कोई 60 सावन पार कर चुका है, तो कोई 70, जब कॉलेज के दिनों के यही यार शनिवार को दोबारा कॉलेज में मिले तो अपने बीते दिनों की यादें ताजा कीं। जीसी-11 के एल्युमनी मीट में एकत्रित हुए इन पूर्व स्टूडेंट्स को कॉलेज की एल्युमनी एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। ......
ये भी रहे हैं कॉलेज के छात्र
>> भूपेंद्र हुड्डा-हरियाणा के सीएम
>> पवन बंसल- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री
>> कपिल सिब्बल-केन्द्रीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री
>> राजीव प्रताप रूडी-बीजेपी प्रवक्ता
>> सत्यपाल जैन-पूर्व सांसद
>> प्रो. आर.सी सोबती-पंजाब यूनिवर्सिटी के वी.सी
>> प्रदीप मेहरा-चंडीगढ़ प्रशासक के एडवाइजर
....