जागरण याहू (Jagran.Yahoo.com)
Jan 13, ऊना। भाजपा के प्रदेश मामलों के प्रभारी सतपाल जैन ने कहा कि प्रदेश में रिक्त हुई राज्यसभा की सीट पर वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार की ताजपोशी तय है। केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद उनकी ताजपोशी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में ऊना जिले को भी शीघ्र ही प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। उनकी मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं से बातचीत हुई है। प्रदेश में सीपीएस व पीएस की तैनाती नहीं होगी, बोर्ड और निगमों में टिकट का त्याग करने वाले वरिष्ठ नेताओं का तरजीह दी जाएगी। सतपाल जैन ने शनिवार को ऊना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में एक समन्वय समिति का भी गठन किया जाएगा जो सरकार और संगठन के बीच तालमेल रखने में मुख्य भूमिका निभाएगी। ...
... केंद्र स्तर पर भी प्रदेश सरकार की कार्यो का मूल्यांकन होगा। प्रत्येक साल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं सरकार के काम की समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी राजेंद्र राणा, जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट, नरेंद्र शर्मा, कैप्टन मंगत राम, मक्खन चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।