Home        Biography      In News        Videos        Work as MP        MPLADS      City Beautiful      Downloads       Write to me

20 February, 2008

सूचना के अधिकार प्राप्ति के आवेदनों के फीस बढ़ना है गलत

जागरण याहू (Jagran.Yahoo.com)
Feb 20, चंडीगढ़- चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने केंद्र की कांग्रेस (ई) सरकार द्वारा नियंत्रित चंडीगढ़ प्रशासन लोगों द्वारा सूचना प्राप्ति के लिए दिए जाने वाले आवेदनों की फीस बढ़ाने की कार्रवाई की कड़े शब्दों में आलोचना की है।
     उन्होंने कहा कि यह निर्णय संसद द्वारा सर्वसम्मति से पास किए गए उस कानून का भद्दा मजाक है, जिसके माध्यम से देश की जनता को यह अधिकार दिया गया था कि कोई भी नागरिक सरकार से वह जानकारी ले सकता है, जो उसे जनहित में ठीक लगती है।
     उन्होंने कहा कि वास्तव में जनता द्वारा मांगी जा रही जा रही जानकारी में कोई फीस होनी ही नही चाहिए या फिर यदि हो तो इतनी कम कि कोई गरीब से गरीब व्यक्ति भी आसानी से दे सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस संबंध में विभिन्न स्तरों पर फीस बढ़ाकर एक आम गरीब नागरिक से यह अधिकार छीनने का तथा इसे कुछ चंद अमीर आदमी का ही हक बनाए रखने का प्रयास किया है। जैन ने कहा कि जनता द्वारा प्रश्न पूछने एवं जानकारी मांगने पर अधिकारिक तौर पर अधिक पैसे मांगना, उतना ही गंभीर मामला है जितना कि कुछ सांसदों ने संसद में प्रश्न पूछने के लिए पैसे मांगकर किया था। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग कि बढ़ाए गए फीस के रेट तुरंत वापिस लिया जाए ताकि आम आदमी जनता के इस अधिकार की , जो सरकारों हर वक्त चौकन्ना रखता है, इसकी रक्षा की जा सके।