जागरण याहू (Jagran.Yahoo.com)
Jan 12, धर्मशाला; 11वीं विस के नवनिर्वाचित 67 विधायकों ने शुक्रवार को विस के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण की। विस के कार्यवाहक अध्यक्ष रिखी राम कौंडल ने सभी विधायकों-मंत्रियों को शपथ दिलवाई। रिखी राम को प्रो टीम स्पीकर बनाए जाने के चलते पहले ही शपथ दिलवाई जा चुकी है। नवनिर्वाचित विधायकों में से नौ ने अंग्रेजी में व अन्यों ने हिंदी में शपथ ग्रहण की। पहली मर्तबा शिमला से बाहर धर्मशाला में विधायकों को शपथ दिलवाई गई।...
... विशेष दर्शक दीर्घा में सांसद चंद्र कुमार, भाजपा प्रदेश प्रभारी सतपाल जैन, पूर्व सांसद कृपाल परमार, पूर्व मंत्री मोहन लाल को इसी दीर्घा में बैठकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम देखना पड़ा।