जागरण याहू (Jagran.Yahoo.com)
9Jan 07, चंडीगढ़, जागरण संवाददाता: पंजाब स्टेट ह्यूंमन राइट कमीशन के चेयरमैन जस्टिस आरएस मोंगिया ने कहा कि मानवाधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता नितांत आवश्यकता है। वह रविवार को ग्लोबल ह्यूंमन राइट कौंसिल द्वारा आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। ...
...विशेष अतिथियों में शामिल वरिष्ठ एडवोकेट एवं पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने लगातार बढ़ते मानव अधिकार हनन के मामलों पर चिंता जताते हुए कहा इसमें राज्य सरकारे व पुलिस प्रशासन संजीदा नहीं है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर सिंह चाहल ने कहा कि गुलामी के समय में जो कष्ट लोगों ने सहे वह गुलामी के कारण थे मगर स्वतंत्र भारत में मानव अधिकारों के हनन अधिक कष्टकारी है। ...