चंडीगढ़ भास्कर
चंडीगढ़। भाजपा नगर निगम के मेयर के चुनावों में हुई गड़बड़ी को लेकर इसी हफ्ते अदालत में याचिका दायर करेगी। बीजेपी की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष सत्यपाल जैन ने यह यहां कहा। सत्यपाल जैन सहित कांग्रेस की सभी विपक्षी दलों ने सोमवार को एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस में जैन ने कहा कि चुनाव में हार जीत तो होती ही रहती है लेकिन इस बार चुनाव में कांग्रेस ने जो किया वह लोकतंत्र का कत्ल था।
जैन ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने चुनाव के दौरान खुलेआम प्रिसाइडिंग ऑफिसर रिटा. ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की बात नहीं मानी। चांदपुरी ने कहा था कि वोट डालते हुए मोबाइल फोन लेकर न जाएं लेकिन बंसल ने ऐसा मानने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले पार्षद जगजीत कंग को मेयर घोषित किया गया था। लेकिन कुछ समय बाद कांग्रेसी पार्षदों ने पवन बंसल की शह पर नतीजे बदले और बाद में कांग्रेस के उम्मीदवार रविंदर सिंह पाली को मेयर घोषित किया गया। जैन के मुताबिक इसमें निगम के कुछ अधिकारियों की भी मिलीभगत थी।
देखे पार्षदों के मोबाइल
जैन ने कहा कि 1 जनवरी की शाम को बंसल ने कांग्रेसी पार्षदों के मोबाइल देखे। ऐसे मेें इन सभी कांग्रेसी पार्षदों के वोट इन वैलिड हो जाने चाहिए क्योंकि नियम के अनुसार यह सीक्रेट वोटिंग थी और वोट को दिखाया जाना नियमों के खिलाफ है। जैन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, लोक सभा व राज्य सभा के स्पीकर व डिप्टी स्पीकर को एक मेमोरेडम सौंपेंगे। विपक्ष के सभी राजनैतिक दलों की ओर से एक संयुक्त मेमोरेडम होगा। मेमोरेंडम में बंसल को पद से हटाने की मांग की जाएगी। कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पार्षदों के अलावा बीएसपी के हाफिज अनवर, आरजेडी के रविंदर किश्न, भाजपा के अरुण सूद और जनता पार्टी के अजय जग्गा भी मौजूद थे।