दैनिक भास्कर
शिमला. प्रदेश भाजपा प्रभारी रहे एवं नवनियुक्त राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी सतपाल जैन ने कहा कि अगर पार्टी कार्यकर्ता एकजुट रहते हैं तो कांग्रेस में दम नहीं है कि भाजपा को सत्ता से बाहर कर सके। शनिवार को प्रभारी पद पर रहते हुए अंतिम बार पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी की एकजुटता महत्वपूर्ण है और प्रदेश को कलराज मिश्र के रूप में एक अनुभवी नेता मिला है।
उन्होंने प्रदेश में अपने तीन साल के कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताया और कहा कि सबके सहयोग से पार्टी ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीता। इसके बाद लोकसभा का उप चुनाव व फिर लोकसभा के आम चुनाव में जीत हासिल की। जैन ने कहा कि पार्टी ने जो लीगल सेल का दायित्व सौंपा है,उसे निष्ठापूर्वक निभाउंगा।
ऐसी योजना है कि राष्ट्रीय स्तर पर सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को लीगल सैल से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि जनहित के मामलों का निराकरण किया जा सके। नई जिम्मेदारी के तहत पूरे देश में काम करने का अवसर मिलेगा। ...