जागरण याहू (Jagran.Yahoo.com)
Aug 22, चंडीगढ़- पीजीआई चंडीगढ़ के निकट स्यूंक गांव स्थित संत आसाराम बापू आश्रम के संचालक ज्ञान भाई ने कहा कि पूरे देश में संत आसाराम बापू के विरुद्ध एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत दुष्प्रचार किया जा रहा है। इससे धर्म प्रेमी बापू के मार्गदर्शन में साधना रत लोगों की भावना आहत हो रही है। यह हिन्दू विरोधी संस्कृति व इस देश के समृद्ध बनाने वाले लोगों को चोट पहुंचाने की कुचेष्टा है। इस षड्यंत्र के विरोध में संत आसाराम बापू आश्रम की ओर से 22 अगस्त को चंडीगढ़ के सेक्टर 23 डी मुनि जी के मंदिर से एक शांति यात्रा निकाला जाएगी। यह यात्रा सेक्टर 23, 22, 21, 20, 30 से होते हुए सेक्टर 29 स्थित गढ़वाल भवन के निकट पहुंच कर समाप्त होगी। ...
... इस शांति यात्रा में भाजपा के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन गुरुद्वारा रतवाड़ा साहिब के प्रमुख स. हरपाल सिंह विशेष रूप से शामिल होंगे। उक्त जानकारी ज्ञान भाई ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में दी। ...