जागरण याहू (Jagran.Yahoo.com)
Aug 18, नोएडा, सं: सेक्टर-32 में आयोजित दो दिवसीय सत्संग के समापन पर संत आसाराम बापू ने कहा कि 2011 में भारत को विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसके लिए पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ने से रोकना होगा।
यहां पत्रकारों से बातचीत में बापू ने कहा कि भारत में अशांति फैलाने वालों व विश्व में इसे नीचा दिखाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा। वह दिन दूर नहीं जब जीत भारतीय संस्कृति की होगी। कुछ लोगों ने मेरी छवि खराब करने के लिए मेरे आश्रमों यहां तक की मेरी निंदा की। यहां उमड़े अर्द्धकुंभ से यह स्पष्ट हो गया है कि मेरी छवि धूमिल करने वालों की तरह ही भारत को नीचा दिखाने वाले भी चंद ही लोग हैं।
सांसद व हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी सतपाल जैन भी सत्संग में पहुंचे। रामसेतु रक्षा मंच की ओर से अनूप खन्ना, सुभाष गांधी, अनिल मधोक, संजय गुप्ता व सुनील कुमार ने आसाराम बापू को सम्मानित किया।