Home        Biography      In News        Videos        Work as MP        MPLADS      City Beautiful      Downloads       Write to me

06 July, 2008

मुलायम का हाल भी चौ. चरण सिंह, चंद्रशेखर जैसा होगा: जैन

जागरण याहू (Jagran.Yahoo.com)
Jul 06, मोहाली: मुलायम सिंह यादव द्वारा केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को समर्थन देना किसी भी तरह से देशहित में नहीं है और श्री यादव का भविष्य में वही हाल होने वाला है जो कांग्रेस के चौधरी चरण सिंह, जस्टिस गुरनाम सिंह, लक्षमण सिंह, चंद्रशेखर आदि का किया था। उक्त विचार चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान व्यक्त किए। वह यहां एक निजी समारोह में शिरकत करने आए हुए थे।
     श्री जैन ने केंद्र की यूपीए सरकार पर बरसते हुए कहा कि उसकी गलत तथा जन विरोधी नीतियों के चलते महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है और रोजमर्रा की वस्तुएं लोगों विशेषकर मध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवारों से दूर हो गई है जिसके चलते उन्हे जीवन यापन करना भी दुश्वार हो गया है यही नहीं पढ़े-लिखे युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रहे है, परंतु केंद्र सरकार महंगाई पर काबू पाने एवं शिक्षित युवा वर्ग को रोजगार उपलब्ध कराने की बजाए आंखें मूंद कर बैठी है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर जहां महंगाई पर काबू पाया जायेगा वहीं शिक्षित युवा वर्ग को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस समय केंद्र में भाजपा नेतृत्व में एनडीए की सरकार थी तो उस समय महंगाई पूरी तरह से काबू में थी।
     उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा लाल कृष्ण आडवाणी को जार्ज बुश से खतरनाक बताना उनकी बौखलाहट का परिणाम है।