Home        Biography      In News        Videos        Work as MP        MPLADS      City Beautiful      Downloads       Write to me

29 July, 2008

अब ठोंक-पीट कर टिकट देगी भाजपा : जैन

जागरण याहू (Jagran.Yahoo.com)
Jul 29, शिमला: आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का चयन एक खास प्रक्रिया से होगा। टिकट केवल उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जो विश्वासपात्र, संगठन में निष्ठा रखने वाले होंगे। वे बाद में काली भेड़ें साबित न हों। हिमाचल प्रदेश के शेष तीन लोकसभा हलकों से भी पार्टी टिकट सोच समझ कर दिया जाएगा। भाजपा ने यह कदम हाल ही में संसद में विश्वास मत हासिल करने के दौरान आठ भाजपा सांसदों द्वारा पार्टी व्हिप का उल्लंघन होने के बाद उठाया है। यह बात भाजपा के राज्य प्रभारी एवं पूर्व सांसद सतपाल जैन ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कही।
     जैन ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत के संविधान में संशोधन हो व किसी भी सांसद को जो रिश्वत के लेन देन में संलिप्त हो उसे छह सालों के लिए अयोग्य घोषित किया जाए। भाजपा नेता ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए न कि टेलीविजन व अखबार की सुर्खियों में रहने से आतंकवाद समाप्त होगा। ...
     ... उन्होंने कहा कि आजकल आतंकी हमले केवल भाजपा शासित राज्यों में ही करवाए जा रहे है जोकि निंदनीय है। जैन ने कहा कि हाल ही में संसद में लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव के बाद भी केंद्र सरकार अल्पमत में है। इस दौरान जहां संविधान के 10वें अनुच्छेद की धज्जिायां उड़ाई गई वहीं सांसद खरीद का भी खेल भी चला। उन्होंने मांग की कि जिस प्रकार संसद में प्रश्न पूछने की एवज में रुपये लेने वाले आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई अमल में लाई गई, वैसा ही अब भी हो।...