भास्कर न्यूज
Saturday, December 29, 2007 शिमला. भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रेम कुमार धूमल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना लिया गया। धूमल रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष जयराम ठाकुर ने धूमल के नाम का प्रस्ताव किया जिसका आई डी धीमान ने अनुमोदन किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार और प्रदेश प्रभारी सत्यपाल जैन बैठक में मौजूद थे जिसमें सभी 41 नवनिर्वाचित विधायकों ने भाग लिया। पार्टी आलाकमान ने 63 वर्षीय धूमल को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पहले ही अनुमति दे चुका था और बैठक इस फैसले का अनुमोदन करने की महज एक औपचारिकता थी।