वेबदुनिया [Webdunia.com]
शिमला, शनिवार, 29 दिसंबर 2007 ( 20:33 IST ): भाजपा की धमाकेदार वापसी के दो दिन बाद प्रेम कुमार धूमल रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेंगे।
राज्यपाल वीएस कोकजे ने प्राध्यापक से राजनीति में आए 63 वर्षीय धूमल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। भाजपा विधायक दल की शनिवार को हुई बैठक में निर्विरोध नेता चुने जाने के बाद धूमल सरकार गठन का दावा करने के लिए राज्यपाल से मिलने गए थे। धूमल कल अकेले शपथ लेंगे। ...
...धूमल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार, प्रदेश प्रभारी सत्यपाल जैन, प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक जयराम ठाकुर के साथ राज्यपाल को वह पत्र सौंपा जिसमें पार्टी के 41 विधायकों ने हस्ताक्षर कर उन्हें अपना नेता चुना है।
विधायक दल की बैठक में धूमल के नाम का प्रस्ताव ठाकुर और अनुमोदन निवर्तमान विधानसभा में पार्टी के नेता आईडी धीमान ने किया। जैन ने बताया कि राज्यपाल ने इसी के आधार पर धूमल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।
धूमल के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज तथा उत्तराखंड राजस्थान छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री क्रमश: बीसी खंडूरी, वसुंधरा राजे, रमणसिंह और प्रकाशसिंह बादल के भाग लेने की संभावना है।