Home        Biography      In News        Videos        Work as MP        MPLADS      City Beautiful      Downloads       Write to me

21 July, 2007

राष्‍ट्रपति चुनाव: मतगणना शुरू

Josh18.com
मत पत्रों को श्रीमती पाटिल के अधिकृत चुनाव एजेंट संसदीय कार्यमंत्री प्रिय रंजन दासमुंशी और शेखावत के चुनाव एजेंट सत्यपाल जैन की मौजूदगी में खोला गया।
21 जुलाई 2007, नई दिल्ली। देश के 13वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज यहां संसद भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती का काम शुरू हो गया।
     राष्ट्रपति चुनाव के लिए 19 जुलाई को मतदान हुआ था और इसमें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) तथा वाम दलों की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबन्धन (राजग) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के बीच कड़ा मुकाबला है। मतों की गिनती संसद भवन के कमरा नम्बर 63 में की जा रही है।
     मत पत्रों को श्रीमती पाटिल के अधिकृत चुनाव एजेंट संसदीय कार्यमंत्री प्रिय रंजन दासमुंशी और शेखावत के चुनाव एजेंट सत्यपाल जैन की मौजूदगी में खोला गया। मतगणना की पूरी प्रक्रिया अपरान्ह दो बजे तक समाप्त हो जाने की उम्मीद है।
     राष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग आफिसर लोकसभा के महासचिव पीडीटी आचारी ने बताया कि 88.5 प्रतिशत सांसदों और 91 फीसदी विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।