Home        Biography      In News        Videos        Work as MP        MPLADS      City Beautiful      Downloads       Write to me

06 July, 2011

हरियाणा विधानसभा स्पीकर की आवेदन खारिज

RuBrutoday.com
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा विधानसभा स्पीकर के उस आवेदन को खारिज कर दिया है जिसमें स्पीकर की तरफ से यह कहा गया है कि उन्हो्ने मामले की सुनवाई महीने में चार बार करने जैसा कोई आश्वासन नहीं दिया था। उधर कुलदीप विश्नोई के वकील ने स्पीकर के आवेदन को अदालत की अवमानना करार दिया। हंजका के वकील सत्यपाल जैन ने कहा कि 2 जून को मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने स्पीकर को मामले को जल्द निपटाने के आदेश दिये थे। इस पर स्पीकर की तरफ से आश्वासन दिया गया था और महीने में चार बार मामले की सुनवाई होनी तय हुआ था। लेकिन इसके बाद स्पीकर ने अपने आश्वासन से पीछे हटते हुए कोर्ट में आवेदन किया कि उनकी तरफ से ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया है। इस मामले पर हाईकोर्ट ने बुधवार को स्पीकर की अर्जी को खारिज करते हुए पहले दिये गए आदेशाों को ज्यों का त्यों रखा है।