जागरण
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : भाजपा लीगल एवं संसदीय कार्य प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी सत्यपाल जैन ने कहा कि कांग्रेस 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में संयुक्त संसदीय समिति से जांच करवाने से क्यों भाग रही है?
आज यादव महासंघ के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि इतने बड़े घोटाले में प्रधानमंत्री जनता व संसद के समक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट क्यों नहीं कर रहे हैं? न्यायिक इतिहास में यह पहला मौका है जब सुप्रीम कोर्ट को प्रधानमंत्री कार्यालय को निर्देश देना पड़ा कि वह लिखित हलफिया बयान दें। उन्होंने कहा कि जब तक यूपीए सरकार विपक्ष की मांग को स्वीकार नहीं करती तब तक भाजपा संसद में विरोध जारी रखेगी।
श्री जैन ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये की चपत लगी है। जो पैसा सरकारी खजाने में आना था वह बड़े-बड़े नेताओं ने लूटा। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री को इस मामले की जानकारी थी तो वह चुप्पी क्यों साधे बैठे रहे और यदि जानकारी नहीं थी तो यह और भी गंभीर मामला है कि देश के प्रधानमंत्री को पता ही नहीं लगा कि उनकी नाक तले कितना बड़ा घोटाला हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सही जांच पीएसी नहीं, संसद की संयुक्त समिति कर सकती है। भाजपा इस मामले को सिरे तक लेकर जाएगी तथा दोषियों को सजा दिलवाकर रहेगी।