Home        Biography      In News        Videos        Work as MP        MPLADS      City Beautiful      Downloads       Write to me

10 December, 2009

हजकां छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पांच विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद करने के लिए याचिकाएं दायर

INBMedia.com
चंडीगढ़ : हरियाणा जनहित कांग्रेस सुप्रीमो तथा विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को हजकां छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पांच विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद करने के लिए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष के सामने पांच अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। ...
... विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सत्यपाल जैन ने कहा कि हजकां के पांच विधायकों का कांग्रेस में शामिल होना गैर कानूनी, अनुचित, संविधान विरोधी एवं दलबदल विरोधी कानून की मूल भावना के विपरीत है। ...
... सत्यपाल जैन ने कहा कि इन विधायकों का यह कहना कि हजकां का कांग्रेस में विलय हो गया है गलत है क्योंकि हजकां आज भी चुनाव आयोग की मान्यता प्राप्त पार्टी है तथा संसद व विधानसभा में उसके प्रतिनिधि हैं। सत्यपाल जैन ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि विधानसभा स्पीकर ने उसी दिन इन विधायकों को कांग्रेस में शामिल होने की इजाजत दे दी।
सत्यपाल जैन ने कहा कि इन पांचों विधायकों का आचरण दलबदल विरोधी कानून के दायरे में आता है जिसके तहत कोई भी विधायक चाहे अकेला है या समूह में हो यदि पार्टी की सदस्यता छोड़कर किसी अन्य पार्टी में शामिल होता है तो वह विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य हो जाता है। सत्यपाल जैन ने दावा किया कि संविधान की दफा 161 एवं संविधान के अनुच्छेद के तहत इन सभी 5 विधायकों का सदस्यता रद होगी।