Home        Biography      In News        Videos        Work as MP        MPLADS      City Beautiful      Downloads       Write to me

06 September, 2007

युग साहित्य को नये समाज में प्रतिष्ठित करते पुस्तक मेले

प्रज्ञा अभियान पाक्षिक
चण्डीगढ़
केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ में महिला साहित्य विस्तार पटल, मोहाली ने पुस्तक मेले का आयोजन किया । ६ से १६ सितम्बर की तारीखों में सेक्टर १५बी स्थित लाजपतराय भवन में यह आयोजित था, जिसकी शानदार सफलता ने स्थानीय कार्यकर्त्ताओं में विद्या विस्तार के लिए घर-घर जाने का उल्लास जगाया । मेले के समापन समारोह में उपस्थित शांतिकुंज के साहित्य विक्रय केन्द्र प्रभारी श्री कैलाश महाजन की प्रेरणा से उस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इस मेले को विद्या विस्तार वर्ष का सुंदर शुभारंभ मानते हुए ज्ञानरथ, झोला पुस्तकालय जैसे माध्यमों से युग साहित्य को घर-घर पहुँचाने का संकल्प लिया ।
     चण्डीगढ़ मेले का शुभारंभ आदरणीय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी ने पूर्व सांसद श्री सत्यपाल जैन की धर्मपत्नी श्रीमती जैन एवं अनेक गणमान्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की पीड़ा का अंत पतन निवारण से ही होगा । हम चाहे समाज में कितना ही धन बाँट लें, सुविधाओं के अंबार लगा दें, लेकिन उससे अन्याय-आतंक-अनाचार का साम्राज्य नहीं मिट सकता । सुख-शांति तो तभी आयेगी, जब व्यक्ति के विचारों में सात्विकता और व्यवहार में सादगी आयेगी । इस दृष्टि से परम पूज्य गुरुदेव के इन विचार क्रांति के बीजों को घर-घर पहुँचाना बहुत जरूरी है, यही युगधर्म है, इसमें समाज के हर वर्ग को अविलंब सक्रिय हो जाना चाहिए । ...