भास्कर न्यूज
December 26, चंडीगढ़. प्रभु यीशू का जन्मदिन क्रिसमस वीरवार को शहर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं की र्गई और मोमबत्तियां जलरई। कम्युनिटी लंगर हुआ। लोगों ने एक-दूसरे को बधाई और गिफ्ट दिए।
कैथोलिक चर्च सेक्टर-19 में फादर अनिल स्क्वेरा ने प्रेयर के दौरान कहा कि प्रभु यीशू जो प्यार का संदेश लेकर इस धरती पर आए थे, उसे हमें एक-दूसरे को बांटना है। देश के कुछ भागों में हुई हिंसक घटनाओं से प्रभावित लोगों के लिए भी चर्च में प्रेयर की गई। ...
... उन्होंने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार हमें प्यार और भाईचारे का संदेश देता है। सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की डायरेक्टर अमनदीप कौर भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। चर्च ऑफ जीजस क्राइस्ट, दीप कॉम्पलेक्स हल्लौमाजरा में मुख्य अतिथि और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने कहा कि प्रभु यीशू ने जनकल्याण के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। ...