भास्कर न्यूज
Friday, April 04, 2008 10:58 [IST] चंडीगढ़. 'चुनाव आयोग जल्द ही मोबाइल पोलिंग बूथ स्थापति करेगा, ताकि लोगों को वोट डालने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। जाली वोटिंग और वोटर लिस्टों में सुधार सबसे बड़ी चुनौती है। 'यह बात चुनाव आयुक्त नवीन बी चावला ने वीरवार को पीयू में कही। चावला पीयू में इलेक्शन रिफॉम्र्ज' विषय पर हुए लेक्चर में बोल रहे थे। इस मौके पर चंडीगढ़ प्रशासक के एडवाइजर प्रदीप चावला भी मौजूद थे। ...
... आज देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका अहम है और आज 58 फीसदी युवा अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासक के एडवाइजर प्रदीप मेहरा ने कहा कि चुनावों में पैसे के अंधाधुंध इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कारगर कदम उठाने होंगे।
प्रत्याशियों के सही चयन के लिए लोगों को जागरूक करना भी एक बड़ी चुनौती है। पूर्व सांसद और पीयू के डीन एंड फेलो लॉ सत्यपाल जैन और पीयू के वीसी प्रो. आरसी सोबती ने भी अपने विचार रखे।
Friday, April 04, 2008 10:58 [IST] चंडीगढ़. 'चुनाव आयोग जल्द ही मोबाइल पोलिंग बूथ स्थापति करेगा, ताकि लोगों को वोट डालने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। जाली वोटिंग और वोटर लिस्टों में सुधार सबसे बड़ी चुनौती है। 'यह बात चुनाव आयुक्त नवीन बी चावला ने वीरवार को पीयू में कही। चावला पीयू में इलेक्शन रिफॉम्र्ज' विषय पर हुए लेक्चर में बोल रहे थे। इस मौके पर चंडीगढ़ प्रशासक के एडवाइजर प्रदीप चावला भी मौजूद थे। ...
... आज देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका अहम है और आज 58 फीसदी युवा अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासक के एडवाइजर प्रदीप मेहरा ने कहा कि चुनावों में पैसे के अंधाधुंध इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कारगर कदम उठाने होंगे।
प्रत्याशियों के सही चयन के लिए लोगों को जागरूक करना भी एक बड़ी चुनौती है। पूर्व सांसद और पीयू के डीन एंड फेलो लॉ सत्यपाल जैन और पीयू के वीसी प्रो. आरसी सोबती ने भी अपने विचार रखे।