जागरण याहू (Jagran.Yahoo.com)
Mar 06, चंडीगढ- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने सेक्टर 47 के हाउसिंग बोर्ड के मकानों में की गई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए कहा कि शहर में पिछले 4 वर्षो में रिकार्ड तोड़ -फोड़ के लिये सीधे-सीधे कांग्रेस की केंद्र सरकार व उसके अधिकारी जिम्मेवार हैं। श्री जैन वीरवार को सेक्टर 47 डी का दौरा किया। जहां पिछले दिनों मकानों में तोड़फोड़ की गई थी। वहां जैन ने पीड़ित परिवारों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष में भाजपा पूरी तरह उनके साथ है। मकानों की में की गई तोड़फोड़ देखने के बाद उन्होंने कहा कि कहां हैं वो कांग्रेसी नेता जो दिन रात कहते फिरते थे कि वे लोगों के मकान नहीं टूटने देंगे। पिछले 4 वर्षो से जब से केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई है। तब से कांग्रेस के अधिकारी मकान तोड़ने के नोटिस भेजते हैं। इसके बाद कांग्रेसी नेता वहां जाकर झूठे आश्वासन देते हैं कि आपके मकान नहीं टूटने देंगें। इसके बाद अफसर मकान तोड़ जाते हैं और कांग्रेसी मंत्री पत्र लिखकर सारे प्रकरण से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। श्री जैन ने कहा कि शहर के कांग्रेसी नेताओं का यह व्यवहार चंडीगढ़ के लोगों के साथ एक भद्दा मजाक है।
उन्होंने कहा कि शहर के कांग्रेसी नेता इमानदारी से तोड़फोड़ बंद कराना चाहते हैं तो वे सीधे गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से इस संबंध में आदेश जारी क्यों नहीं करवाते? उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता बताएं कि क्या चंडीगढ़ सीधे उनकी केंद्र सरकार के नीचे नहीं आता है और यहां पर केंद्र सरकार के आदेश नहीं चलते। चंडीगढ़ में तैनात सभी अधिकारियों की नियुक्ति केंद्र ही करता है और केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं है और उनके मंत्री कांग्रेस के नहीं है? इस अवसर पर भारी संख्या में लोग जैन के साथ थे जिनमें मंडल प्रधान अरुष अग्रवाल, भूषण भारद्वाज, बनवारी लाल शामिल थे।