Home        Biography      In News        Videos        Work as MP        MPLADS      City Beautiful      Downloads       Write to me

30 December, 2007

धूमल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

बीबीसी हिंदी (BBCHindi.com)
भाजपा के राज्य प्रभारी सतपाल जैन और वरिष्ठ नेता शांता कुमार के साथ धूमल राजभवन गए और राज्यपाल को 41 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता प्रेम कुमार धूमल रविवार को दूसरी बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.
     धूमल को राज्यपाल वीएस कोकजे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.....
     ...शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज समेत कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया.
'सर्वसम्मति से चयन'
इससे पहले विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद प्रेम कुमार धूमल ने सरकार बनाने का दावा पेश किया जिसे राज्यपाल वीएस कोकजे ने स्वीकार कर लिया.
     भाजपा विधायकों की बैठक में जयराम ठाकुर ने धूमल के नाम का प्रस्ताव किया जिसका आईडी धीमन ने समर्थन किया.
     इसके बाद भाजपा के राज्य प्रभारी सतपाल जैन और वरिष्ठ नेता शांता कुमार के साथ धूमल राजभवन गए और राज्यपाल को 41 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा.
     विधायक दल क बैठक में शांता कुमार के नज़दीकी समझे जाने वाले सात विधायक नहीं आए. हालाँकि सतपाल जैन ने पार्टी में किसी तरह के विरोध से इनकार किया.