Home        Biography      In News        Videos        Work as MP        MPLADS      City Beautiful      Downloads       Write to me

17 October, 2007

हिमाचल के तीन भाजपा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अगले सप्ताह

ThansHindi.Oneindia.in
शिमला 17 अक्तूबर. भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के तीन जनजातीय क्षेत्रों के लिए विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा केन्द्रीय चुनाव समिति की मंजूरी के बाद अगले सप्ताह करेगी।
     भाजपा के हिमाचल मामलों के प्रभारी सतपाल जैन ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की अगले सप्ताह नयी दिल्ली में बैठक होगी जिसमें राज्य के तीन जनजातीय क्षेत्रों भरमौर . लाहुल स्पीति और किन्नौर के उम्मीदवारों के चयन पर निर्णय लिया जायेगा।
     पूर्व पशुपालन मंत्री राम ए माक डे के लाहुल स्पीति विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने का चार भाजपा नेताआों के विरोध किये जाने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे लगातार संपर्क में हैं और इस मामले को जल्द ही सुला लिया जायेगा।
     श्री जैन ने टिकट आवंटन को लेकर पार्टी के अंदर कोई विरोध होने से इंकार करते हुए कहा कि केन्द्रीय चुनाव समिति जब उम्मीदवारो के नामों की घोषणा करेगी वैसे ही यह सुल जायेगा ...
    ... उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा की 50 सीटें जीतने के दावे के संबंध में कहा कि राज्य में कंाग्रेस और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला होगा । उन्होंने दावा किया कि राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा 45 से 50 सीट जीतेगी । उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों नें कांग्रेस को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है।