भास्कर न्यूज
Monday, October 22, 2007, चंडीगढ़. सेक्टर-46 के दशहरे में आतिशबाजी के दौरान ही कुंभकरण के पुतले को आग लग गई जो पास ही खड़े रावण के पुतले ने पकड़ ली और वह भी जल गया। आखिर में मेघनाद का पुतला जला। हालांकि योजना पुतलों को रिमोट कंट्रोल से जलाने की थी जो धरी रह गई। ...
... नव दशहरा कमेटी ने सेक्टर-43 में 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला जलाया। पुतले के कानों से निकलते आग के शोलों और आंखों से निकली चिंगारियों ने सभी को रोमांचित कर दिया। सबसे पहले मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जलाए गए। यहां मुख्य अतिथि थे पूर्व सांसद सत्यपाल जैन और दैनिक भास्कर के महाप्रबंधक सुशील कुमार दत्ता।...