राष्ट्रीय सहारा
सुप्रीम कोर्ट में अपील पर सुनवाई आज
चंडीगढ़। (एजेंसियां)। गैर इरादतन हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व क्रिकेटर एवं पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू (शैरी) ने आज एक स्थानीय अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जिसके बाद उन्हें पटियाला में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उच्च्तम न्यायालय सिद्धू की जमानत याचिका पर कल सुनवाई करेगा। उन्होंने पंजाब एवं हरियाण हाईकोर्ट द्वारा गैर इरादतन हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने पर सुनाई गई तीन साल की कैद की सजा को चुनौती दी है।
क्रिकेट से सियासत की दुनिया में पहुंचे सिद्धू ने आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण किया। गैर इदातन हत्या के मामले में दोषसिद्धि के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर उनकी याचिका पर कल सुनवाई होनी है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाई एस राठौर ने पूर्व भाजपा सांसद और उनके मित्र रूपिंदर सिंह सिद्धू को जेल भेजने का आदेश दिया।...
...सिद्धू के वकील और वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य पाल जैन ने पत्रकारों को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में किसी तकनीकी दिक्कत आने से बचने के लिए सिद्धू ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। हाई कोर्ट में पेश अर्जी में सिद्धू ने कहा कि यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। इसलिए वह आत्मसमर्पण करना चाहते हैं। अदालत ने इससे पहले सिद्धू की सजा की तामील 31 जनवरी तक स्थगित कर दी थी। सिद्धू जब आत्मसमर्पण के लिए चले तो उनके साथ उनके साथ काफी समर्थक थे। पर उन्हें हाई कोर्ट में नहीं घुसने दिया।